मुहब्बत खुदा की नेमत है
अगर दुनिया मे मुहब्बत ना होती !
तो शायद इंसान मे इन्सनियत न होती !!
क्युकी मुहब्बत खुदा की वो नेमत है !
जो इंसान को खुदा बना देती है !!
काश एसा हो जाता कि मेरे पास दुनिया की सारी दौलत होती !
और इससे दुनिया के लिये मुहब्बत और अमन खरीद लेते !!
जिससे दुनिया मे केवल अमन और सुकून होता !
काश की ये मेरा सपना सच हो जाता!!
No Response
Leave us a comment
No comment posted yet.